Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम की छोटी बहू अपर्णा पर पति प्रतीक यादव ने लगाया परिवार तोड़ने का आरोप, बोले- तलाक दूंगा

मुलायम की छोटी बहू अपर्णा पर पति प्रतीक यादव ने लगाया परिवार तोड़ने का आरोप, बोले- तलाक दूंगा
X

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा से तलाक लेने की घोषणा कर दी है. प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रतीक यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि एक “स्वार्थी महिला” ने उनका परिवार बर्बाद कर दिया है और वे जल्द ही तलाक की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं.



इसके साथ ही उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति को भी खराब बताते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में भी उनकी पत्नी को उनकी परवाह नहीं है. अपर्णा यादव को स्वार्थी करार देते हुए प्रतीक ने उनके पारिवारिक रिश्ते खराब करने की बात लिखी. उन्होंने कहा कि अर्पणा केवल फेमस होना चाहती है. वे गंभीर मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं. लेकिन अपर्णा यादव को उनकी कोई परवाह नहीं है. प्रतीक ने “Never seen such a bad soul” जैसे कड़े शब्द लिखे.

प्रतीक यादव के इस पोस्ट के बाद ही राजनीति की दुनिया में भी हलचल तेज होने के कयास लगाए जाने लगे हैं. अपर्णा यादव, जो बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं, और प्रतीक यादव की शादी पहले ही कई राजनीतिक हलचलों का केंद्र रही है. प्रतीक के इस इंस्टाग्राम पोस्ट ने राजनीतिक और पारिवारिक दोनों ही सर्कलों में हलचल बढ़ा दी है.

Next Story
Share it