Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भक्ति और उल्लास में डूबा गिलौला-खाटू श्याम मूर्ति स्थापना को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

भक्ति और उल्लास में डूबा गिलौला-खाटू श्याम मूर्ति स्थापना को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
X

शिव मंदिर में पाँच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

सीताराम गुप्ता/अनवार खाँ मोनू

श्रावस्ती(गिलौला)

नगर के पावन शिव मंदिर परिसर में रविवार को श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला, जब भगवान खाटू श्याम की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ वैदिक विधि-विधान के साथ हुआ। इस अवसर पर आरंभ हुए पाँच दिवसीय महोत्सव के पहले दिन महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालकर पूरे नगर को भक्तिरस से सराबोर कर दिया गया।

प्रातःकाल शिव मंदिर में पंडितों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन प्रारंभ हुआ। यजमानों का विधिवत शुद्धिकरण कर चंदन-तिलक लगाया गया तथा अग्नि को साक्षी मानकर हवन-पूजन संपन्न कराया गया। पूरे मंदिर परिसर में मंत्रों की गूंज और धूप-दीप की सुगंध से आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हो गया।

पूजन के उपरांत पीले वस्त्र धारण किए श्रद्धालु महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा सीताद्वार से पवित्र जल भरकर गिलौला के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर भ्रमण पर निकली। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, वहीं “श्याम बाबा की जय” के जयघोष से पूरा बाजार गुंजायमान हो उठा।

भक्ति, उल्लास और आस्था से ओत-प्रोत यह कलश यात्रा नगर भ्रमण के पश्चात पुनः शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुई। आयोजन से गिलौला क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

आयोजन समिति के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आगामी दिनों में विशेष पूजन, अनुष्ठान, भजन-कीर्तन एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दूर-दराज़ से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

Next Story
Share it