एनएचएआई की सराहनीय पहल: डाफी टोल प्लाजा पर सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

आपात स्थिति में बहुमूल्य जीवन बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली...
डाफी/रामनगर:सड़क सुरक्षा एवं आपातकालीन जीवन रक्षा के उद्देश्य से डाफी टोल प्लाजा पर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं टोल प्लाजा स्टाफ को प्रदान किया गया।कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को अचानक हृदयगति रुकने (सडन कार्डियक अरेस्ट) की स्थिति में दी जाने वाली त्वरित प्राथमिक जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ डमी मॉडल के माध्यम से व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिससे प्रतिभागी वास्तविक आपात स्थिति में बिना घबराहट के सही निर्णय ले सकें।
प्रशिक्षण सत्र में बताया गया कि टोल प्लाजा जैसे व्यस्त एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही होती है, जहाँ किसी भी समय मेडिकल इमरजेंसी की संभावना बनी रहती है। ऐसे में कर्मचारियों को सीपीआर का प्रशिक्षण मिलना आम नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सीपीआर प्रशिक्षक एवं राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि सही समय पर दिया गया सीपीआर किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकता है। यदि टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी प्रशिक्षित हों, तो वे आपात स्थिति में तुरंत और प्रभावी सहायता कर सकते हैं।
एनएचएआई अधिकारियों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे कार्यस्थलों पर स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सामाजिक दायित्व को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
इस अवसर पर रंजीत कुमार वर्मा (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई सासाराम), सौरभ कुमार (मैनेजर टेक्निकल), बृजेश कुमार चौबे एवं कृष्णदेव मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




