Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कारगिल में भारी बर्फबारी, ज़ोजिला मार्ग पर आवाजाही सीमित, प्रशासन सतर्क

कारगिल में भारी बर्फबारी, ज़ोजिला मार्ग पर आवाजाही सीमित, प्रशासन सतर्क
X

रिपोर्ट : विजय तिवारी

लद्दाख के कारगिल जिला में हुई ताज़ा बर्फबारी के कारण सामरिक और यातायात की दृष्टि से अहम ज़ोजिला दर्रा क्षेत्र में हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। बीते 24 घंटों से जारी बर्फबारी के चलते ज़ोजिला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। सड़क पर जमी बर्फ और पाले के कारण मार्ग फिसलन भरा हो गया है, जबकि घने बादलों और बर्फबारी से दृश्यता बेहद सीमित हो गई है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, खराब मौसम की वजह से कई वाहन रास्ते में फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षा बलों की मदद से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। एहतियातन भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है और छोटे वाहनों को भी नियंत्रित एवं सीमित समय में ही गुजरने की अनुमति दी जा रही है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

मौसम विभाग ने ज़ोजिला और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताई है। साथ ही लद्दाख के अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहने और तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है। ठंड बढ़ने के कारण रात के समय सड़कों पर ब्लैक आइस बनने का खतरा भी बना हुआ है, जिससे फिसलन और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।

स्थिति को संभालने के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीमें ज़ोजिला मार्ग पर तैनात हैं। भारी मशीनों की सहायता से बर्फ हटाने और सड़क को यातायात योग्य बनाए रखने का कार्य लगातार जारी है। प्रशासन का कहना है कि मौसम में सुधार होते ही मार्ग को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा।

प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा से बचें। वाहन चालकों को एंटी-स्किड चेन, फॉग लाइट और अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ ही यात्रा करने की सलाह दी गई है। साथ ही, लोगों से कहा गया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें, ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

Next Story
Share it