सैय्यद अरीब अहमद डिपुटेशन पर सीबीआई गए

आगरा/लखनऊ।
उत्तर प्रदेश पुलिस के 2018 बैच के पीपीएस अधिकारी एवं डिप्टी एसपी सैय्यद अरीब अहमद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में डिपुटेशन पर नियुक्त किया गया है। उनके चयन को पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
प्रयागराज के मूल निवासी सैय्यद अरीब अहमद ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक तथा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़ (टीआईएसएस), मुंबई से डेवलपमेंट प्रैक्टिस में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की है। इसके उपरांत उन्होंने यूपी पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा जॉइन की।
आगरा में अपनी प्रथम तैनाती के दौरान एसीपी ताज सुरक्षा एवं यातायात के रूप में उन्होंने ताजमहल क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही लपकागीरी की समस्या के समाधान के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। उनके द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन डिलाइट’ के तहत लपकागीरी में संलिप्त बच्चों और महिलाओं की काउंसलिंग कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत ताजमहल पर्यटक थाना परिसर में बच्चों के लिए नियमित कक्षाएँ संचालित कराई गईं तथा लगभग 40 बच्चों का विद्यालयों में दाखिला कराया गया। वहीं महिलाओं को व्यवस्थित ढंग से, स्वच्छ वेशभूषा में येलो लाइन के बाहर उत्पाद विक्रय के लिए प्रेरित किया गया। इस पहल से ताजमहल क्षेत्र में लपकागीरी पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका, जिसकी पर्यटन जगत में भी सराहना हुई।
आगरा से स्थानांतरण के बाद सैय्यद अरीब अहमद लखनऊ में एसीपी के पद पर कार्यरत रहे। अब उन्हें सीबीआई में डिपुटेशन पर भेजा गया है, जहाँ वे अपनी सेवाएँ देंगे।




