Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वदेशी संकल्प यात्रा का सफल आयोजन

स्वदेशी संकल्प यात्रा का सफल आयोजन
X


स्वदेशी जागरण मंच, काशी महानगर की संयोजिका माननीया कविता मालवीय जी के नेतृत्व में स्वदेशी संकल्प यात्रा का सफल आयोजन किया गया। यह यात्रा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार से प्रारम्भ होकर विजया चौराहे तक पहुँची, जहाँ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित है।

कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संपर्क प्रमुख माननीय श्री मनोज जी द्वारा किया गया।

इस स्वदेशी संकल्प यात्रा में लगभग 12 से अधिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों ने सहभागिता की। इनमें प्रमुख रूप से आदर्श शिक्षा मंदिर, गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल (नगवां), नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल (सुसवाही) तथा हरिश्चंद्र पी.जी. कॉलेज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी संकल्प दौड़ में युवा विमर्श, लघु उद्योग भारती एवं भारतीय मजदूर संघ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर स्वदेशी कार्यकर्ता-वृंद तथा विभिन्न दायित्ववान पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

डा. अवनीन्द्र कुमार

प्रचार प्रमुख

काशी प्रांत

(स्वदेशी जागरण मंच)

Next Story
Share it