Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आईडिया खेल मैदान में नुमाइश लगाने का विरोध, युवाओं व मोहल्ले वासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आईडिया खेल मैदान में नुमाइश लगाने का विरोध, युवाओं व मोहल्ले वासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
X


बिलारी। नगर क्षेत्र में जिला पंचायत के अधीन स्थित आईडिया खेल मैदान एक बार फिर विवादों में आ गया है। जानकारी के अनुसार मैदान में मेला-नुमाइश लगाने की अनुमति दिए जाने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में बीती रात झूले व अन्य सामान वाहनों के माध्यम से मैदान में लाया गया।

जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय युवाओं और मोहल्ले वासियों को मिली, उन्होंने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचे और खेल मैदान में नुमाइश न लगाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आईडिया खेल मैदान क्षेत्र के बच्चों और युवाओं के लिए खेलकूद का एकमात्र प्रमुख स्थान है। यहां नुमाइश लगाए जाने से खेल गतिविधियां पूरी तरह बाधित हो जाएंगी, साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी इसी मैदान में नुमाइश लगाई गई थी, जिससे मोहल्ले वासियों और खिलाड़ियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी थीं। रात भर शोर-शराबा होता रहा और मैदान में गड्ढे तक हो गए थे।

पूर्व अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार लोगों ने पहले ही विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।

इस मामले में जिला पंचायत सदस्य लवली यादव ने भी प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वे जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात कर नुमाइश की अनुमति को निरस्त कराने का प्रयास करेंगे।

विरोध प्रदर्शन में परवेज़ आलम, शिवम भटनागर, हाजी रफी राजू, एड. जाहिद मलिक, सुभाष चौधरी, विपिन, तस्लीम अजहरी, बिट्टू, आसिफ, आमिर, मोहम्मद तसलीम, पंकज सक्सेना, रोहित, मोहम्मद इमरान, मुन्ना स्टार, तसव्वुर हुसैन, मुकुल, सिद्दीक रज़ा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और युवा मौजूद रहे।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आईडिया खेल मैदान को केवल खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित रखा जाए और यहां किसी भी प्रकार की नुमाइश या व्यावसायिक आयोजन की अनुमति न दी जाए।

— वारिस पाशा, बिलारी

Next Story
Share it