इटावा मैराथन को नुमाइश पंडाल से प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज करेंगे रवाना

इटावा ( सुघर सिंह सैफई) इटावा हेल्प डेस्क के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में क्लीन-ग्रीन एंड फिट इटावा के तहत इटावा मैराथन 2026 का आयोजन आज 11 जनवरी दिन रविवार को किया जा रहा है। इसे इटावा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति हरी झंडी दिखाकर नुमाइश पंडाल से रवाना करेंगे।
सिंचाई विभाग डाक बंगला में हेल्प डेस्क संस्थापक मयंक भदौरिया ने प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले वर्ष की भांति शहर में इटावा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, मैराथन में शामिल होने के लिए अभी 1500 से अधिक लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन होगा। छह किलोमीटर की मैराथन नुमाइश पंडाल से शुरू होकर टिक्सी मंदिर, पचराहा, नौरंगाबाद चौराहा, चौगुर्जी, बलराम सिंह चौराहा, पक्का तालाब, नुमाइश चौराहा होते हुए पंडाल में पहुंचकर संपन्न होगी। इसके अलावा युवतियों व आमजन के लिए दो किलोमीटर की दौड़ रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ विशेष स्थान प्राप्त करने वालों को ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस विभाग से फोर्स के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस व चिकित्सकों की टीम भी तैनात रहेगी। शुभ तिवारी, रितिक मौजू रहे।
👉मयंक ने समाजसेवा की बदौलत बनाई पहचान
इटावा में हेल्प डेस्क नाम से समाजसेवी संस्था का संचालन कर रहे मयंक भदौरिया इस समय काफी चर्चित है। मयंक भदोरिया ने कोरोना कॉल में लोगों को भोजन व राशन पहुंचाने उपलब्ध कराया था। इसके अलावा वह आज भी भ्रष्टाचार के प्रति मोर्चा खोले रहते हैं पीड़ितों को न्याय दिलाते हैं। उन्होंने इटावा जनपद में जगह-जगह दीवारों पर अपना मोबाइल नंबर सहायता के लिए लिखवा रखा है। इसके अलावा मयंक सर्दियों में लोगों को बचाव के लिए कपड़े व कम्बल उपलब्ध करा रहे हैं। मयंक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। अब तक दर्जनों रोगियों को इलाज के लिए मयंक सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर आर्थिक मदद उपलब्ध करा चुके है। जिले में मयंक भदौरिया की लगातार सक्रियता ने इटावा की राजनीतिक में हलचल पैदा कर दी है।




