मेरठ दलित महिला हत्या मामला: विपक्ष ने यूपी सरकार को घेरा

मेरठ में एक दलित महिला की हत्या के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने इस घटना पर प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर सिर्फ झूठे वादे कर रही है और जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल आरोपियों के पैरों में गोली मारकर अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
इस मामले पर सिर्फ समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि बहुजन समाज पार्टी ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं। बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में दलित मां की हत्या और बेटी के अपहरण की घटना अत्यंत दुखद, शर्मनाक और चिंताजनक है।
मायावती ने अपने बयान में कहा कि महिलाओं की इज्जत और आबरू से खिलवाड़ के बाद हत्या जैसी घटनाएं बेहद गंभीर हैं और सरकार को इन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ लेते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी कड़ी कार्रवाई जरूरी है, जिससे आपराधिक तत्वों को भविष्य में ऐसे घृणित कृत्यों से रोका जा सके। साथ ही उन्होंने सरकार से महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की।




