Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर विशेष आयोजन

बिलारी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर विशेष आयोजन
X

बिलारी (मुरादाबाद)। नगर स्थित राजकीय महिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व से संबंधित बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उन्हें समय पर चिकित्सकीय परामर्श देना रहा। शिविर में महिलाओं की नियमित जांच के साथ-साथ पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेशमा, डॉ. वजाहत, सेहर फातिमा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे और सेवाएं प्रदान कीं।

— वारिस पाशा, बिलारी

Next Story
Share it