Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजसेवी मनोज चौधरी सपा में शामिल, लड़ सकते हैं विधायकी का चुनाव

समाजसेवी मनोज चौधरी सपा में शामिल, लड़ सकते हैं विधायकी का चुनाव
X

बस्ती.

रुधौली विधानसभा क्षेत्र के पिपरपतिया निवासी एवं व्यवसायी मनोज चौधरी अपनी पत्नी चांदनी चौधरी के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे।

इस मुलाकात को रुधौली विधानसभा की राजनीति में अहम माना जा रहा है।चांदनी चौधरी रुधौली विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र में सक्रिय तैयारियां कर रही हैं। पार्टी नेतृत्व से उनकी यह भेंट आने वाले समय में राजनीतिक रणनीति और संगठनात्मक गतिविधियों के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

गौरतलब है कि वर्तमान में रुधौली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राजेन्द्र प्रसाद चौधरी मौजूदा विधायक हैं। ऐसे में चांदनी चौधरी की सक्रियता और अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हालांकि, मुलाकात के दौरान हुई बातचीत को लेकर पार्टी या परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस मुलाकात को आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

अगर रुधौली विधानसभा से समाजवादी पार्टी मनोज चौधरी या उनकी पत्नी को टिकट देती है तो यह अच्छा होगा क्योंकि मनोज चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और लोगों के दुख सुख में शामिल होते हैं ऐसे में इस बार जनता को एक अपना नया नेता मिलेगा जो लोगों के सुख-दुख में साथ रहता है स्थानीय जनता की माने तो रुदौली विधानसभा में सबसे लोकप्रिय नेता मनोज चौधरी और उनकी धर्मपत्नी आजकल मानी जा रही हैं क्योंकि यह जनता की सेवा लगातार कर रही है ऐसे में अगर 2027 में समाजवादी पार्टी किसी नए व्यक्ति / महिला को टिकट देती है तो जनता उसे जीता सकती है.

सूत्रों की माने तो अगर मनोज चौधरी की धर्मपत्नी चांदनी जी को टिकट मिल जाए तो यह महिला सम्मान भी होगा और जीत पक्की मानी जाएगी.

Next Story
Share it