Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'ब्लैक होल' का मंचन आठ जनवरी को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में

ब्लैक होल का मंचन आठ जनवरी को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में
X

लखनऊ, 5 जनवरी।

वर्तमान सामाजिक यथार्थ और बदलते मानवीय मूल्यों को केंद्र में रखकर लिखे गए सामाजिक नाटक ‘ब्लैक होल’ का मंचन आगामी 8 जनवरी को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह, कैसरबाग में किया जाएगा। यह नाटक प्रसिद्ध नाटककार रामकिशोर नाग की रचना है।

संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से बिम्ब सांस्कृतिक समिति द्वारा प्रस्तुत इस नाटक का निर्देशन महर्षि कपूर कर रहे हैं। नाटक का मंचन बुधवार सायं 7 बजे होगा।

उल्लेखनीय है कि बिम्ब सांस्कृतिक समिति ने गत वर्ष अक्टूबर में हास्य नाटक ‘हम तो चले हरिद्वार’ का सफल मंचन किया था। ‘ब्लैक होल’ के माध्यम से आत्मकेंद्रित होती संस्कृति, संवेदनाओं के क्षरण और मानवीयता के बदलते मानदंडों को प्रभावशाली नाट्य भाषा में प्रस्तुत किया जाएगा।

समिति का उद्देश्य रंगमंच के माध्यम से समकालीन सामाजिक प्रश्नों पर सार्थक संवाद स्थापित करना है। नाटक प्रेमी दर्शकों के लिए यह प्रस्तुति विचारोत्तेजक अनुभव सिद्ध होगी।

Next Story
Share it