Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शीतलहर में सेवा की गरमाहट, रोटरी क्लब

शीतलहर में सेवा की गरमाहट, रोटरी क्लब
X


बहराइच ने वृद्धजनों को कंबल वितरित किए

आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू

बहराइच। नववर्ष के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब बहराइच ने कड़ाके की ठंड से जूझ रहे असहाय एवं बेसहारा वृद्धजनों के लिए मानवीय पहल करते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। यह सेवा कार्यक्रम मोनी बाबा आश्रम एवं घंटाघर चौराहा क्षेत्र में सम्पन्न हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में जरूरतमंद वृद्धजन उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब के सदस्यों ने स्वयं आगे बढ़कर वृद्धजनों को कंबल भेंट किए और उन्हें ठंड से राहत प्रदान की। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष कैलाश जालान, सचिव रामेश्वर रस्तोगी, रोटेरियन डी.पी. सिंह, अनिल सिंघर, सुशील, अनिल गुप्ता, आशीष कंसल सहित रोटेरियन एवं गल्ला मंडी अध्यक्ष प्रमोद डालमिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

प्रमोद डालमिया द्वारा आश्रम परिसर में व्यक्तिगत रूप से कंबल वितरण कर सेवा भावना का परिचय दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा रोटरी की मूल भावना है। क्लब भविष्य में भी जनकल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। अंत में रोटरी क्लब बहराइच ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Next Story
Share it