आस्तीकन गहनाग बाबा स्थल का होगा कायाकल्प

- एक करोड़ रुपये से विकसित होंगी पर्यटन सुविधाएं
- मिल्कीपुर विधायक के प्रस्ताव को तीर्थ विकास परिषद से मिली मंजूरी
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित आस्तीकन गहनाग बाबा स्थल पर शीघ्र ही पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। मिल्कीपुर विधायक चन्द्रभानु पासवान द्वारा अयोध्या तीर्थ विकास परिषद को भेजे गए प्रस्ताव पर निदेशालय ने एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। स्वीकृत राशि से स्थल पर बुनियादी एवं पर्यटक सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।
आस्तीकन गहनाग बाबा स्थल क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां विभिन्न धार्मिक अवसरों पर मेले और कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिनमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। यहां आधारभूत और पर्यटन सुविधाओं के विकास की आवश्यकता सामने आती रही हैं। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इस स्थल के विकास की मांग उठाई जाती थी।
स्थानीय जनता की भावनाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए मिल्कीपुर विधायक चन्द्रभानु पासवान ने आस्तीकन गहनाग बाबा स्थल के पर्यटन विकास का प्रस्ताव तैयार कर अयोध्या तीर्थ विकास परिषद को भेजा था। इसके बाद इस परियोजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रेषित परियोजनाओं की सूची में सम्मिलित कर लिया गया। इस संबंध में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा विधायक को पत्र लिखकर यह जानकारी दी गई कि आस्तीकन गहनाग बाबा स्थल पर पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
स्वीकृति मिलने के बाद विधायक चन्द्रभानु पासवान ने कहा कि आस्तीकन गहनाग बाबा स्थल न केवल क्षेत्र की आस्था का प्रतीक है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां पर्यटन सुविधाओं के विकास से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में धार्मिक और पर्यटन स्थलों के समग्र विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उसी क्रम में मिल्कीपुर विधानसभा के इस महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल को भी विकसित किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा कराया जाएगा, ताकि आस्तीकन गहनाग बाबा स्थल श्रद्धा के साथ-साथ पर्यटन के मानचित्र पर भी एक नई पहचान बना सके।




