गायघाट में सवर्ण आर्मी की बैठक, जंतर-मंतर आंदोलन को लेकर बनी रणनीति

गांव-गांव संपर्क अभियान के अंतर्गत आज गायघाट में सवर्ण आर्मी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का नेतृत्व सवर्ण आर्मी जिला संयोजक कमला तिवारी जी ने किया। कार्यक्रम में सवर्ण आर्मी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष अशोक दुबे जी, जिला महासचिव बमबम दुबे जी, जिला उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला जी, बृजकिशोर जी, जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक चौबे जी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय सवर्ण समाज के वरिष्ठ एवं जागरूक लोग उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन के विस्तार, मजबूती एवं आगामी रणनीतियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से 22 फरवरी 2026 को जंतर-मंतर (दिल्ली) में प्रस्तावित आंदोलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित जनसमूह ने “जंतर-मंतर चलो” अभियान को लेकर अत्यधिक उत्साह दिखाया और आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में सवर्ण समाज के वरिष्ठजनों ने एक स्वर में कहा कि यदि पुलिस भर्ती में सवर्ण समाज को आयु सीमा में छूट नहीं दी जाती है, तो समाज आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय जी एवं राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह जी के नेतृत्व में सवर्ण समाज सड़क से संसद तक संघर्ष करने को संकल्पबद्ध है।
बैठक का समापन संगठन की एकता, अधिकारों की रक्षा एवं आंदोलन को और अधिक मजबूती देने के संकल्प के साथ किया गया।




