Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किरण फाउंडेशन की विंटर ड्राइव के तहत जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण

किरण फाउंडेशन की विंटर ड्राइव के तहत जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण
X

लखनऊ, 4 जनवरी।

किरण फाउंडेशन ने समाज सेवा के अपने संकल्प को निभाते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “विंटर ड्राइव” अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में आज संस्था द्वारा लखनऊ के ग्राम गिंदन खेड़ा, अमौसी में लगभग एक सौ जरूरतमंद परिवारों को कंबलों का वितरण किया गया।

इससे पूर्व, 1 जनवरी को फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े भी वितरित किए गए थे। आज का यह वितरण कार्यक्रम रणंजय चौहान, संजय सिंह एवं आदित्य चौहान के सहयोग और सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर किरण फाउंडेशन के अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था पिछले सात वर्षों से समाज के जरूरतमंद एवं वंचित वर्गों के लिए निरंतर सेवा कार्य करती आ रही है और आगे भी ऐसे सामाजिक अभियानों को जारी रखेगी।

Next Story
Share it