Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कन्नौज भट्ठा लूट प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी दबोचे गए, एक फरार

कन्नौज भट्ठा लूट प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी दबोचे गए, एक फरार
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

कन्नौज में दो साल पहले हुए बहुचर्चित भट्ठा लूट प्रकरण में पुलिस ने देर रात सघन अभियान चलाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने फरार आरोपी के घर से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी जब्त किया है, जिसे जांच के लिए कब्जे में लेकर फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

कई ठिकानों पर एक साथ दबिश

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर के मोहल्ला यूसुफपुर भगवान में सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में विराट मौर्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि शिवम दुबे उर्फ सोमू पुलिस से बचकर भाग निकला।

इसी क्रम में पुलिस टीम ने रामपुर मजरे गांव में एक ट्यूबवेल पर दबिश देकर सुरजीत यादव को भी हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों को सदर कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाई के साथ साजिश का आरोप

सदर कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव के साथ मिलकर भट्ठा लूट की साजिश में शामिल थे।

पीड़ित विशाल यादव ने इस मामले में करीब दो साल बाद एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर के मुताबिक, 19 नवंबर 2023 को नवाब सिंह यादव और नीलू यादव ने उनके ईंट-भट्ठे पर कब्जा कर लिया और वहां से लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद, करीब 15 लाख रुपये का सामान तथा उनके चाचा की बाइक लूट ली गई थी।

मुख्य आरोपी पहले से जेल में

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में नवाब सिंह यादव वर्तमान में बांदा मंडलीय कारागार में निरुद्ध हैं, जबकि नीलू यादव कौशांबी जिला कारागार में साक्ष्य मिटाने के आरोप में बंद हैं। दोनों के खिलाफ पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।

तीन आरोपी अब भी फरार

भट्ठा लूट प्रकरण में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। फरार आरोपियों में

अड़ंगापुर निवासी सचिन यादव, रामपुर मजरे निवासी प्रदीप यादव, कुतलूपुर मकरंदनगर निवासी शिवम दुबे उर्फ सोमू शामिल हैं।

सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

जांच तेज, और खुलासों की उम्मीद

पुलिस का कहना है कि जब्त किए गए डीवीआर की फॉरेंसिक जांच के बाद घटना से जुड़े और अहम साक्ष्य सामने आ सकते हैं। भट्ठा लूट प्रकरण में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसा जा रहा है और मामले की जांच को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है।

Next Story
Share it