इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने प्रशासन एकादश को किया परास्त

- धाकड़ बल्लेबाज कृष्णा द्विवेदी ने 22 गेंदों पर जड़े 51 रन
जनपद बस्ती/ जनता की आवाज
जिले के शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट स्टेडियम में शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रशासन एकादश के बीच में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान सतीश श्रीवास्तव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में शानदार 110 रन बनाए। इलेक्ट्रानिक मीडिया के होनहार गेदबाज विवेक गुप्ता ने दो विकेट लेकर प्रशासन की टीम पर दबाव बनाया,प्रशासन की टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया को 110 रन का लक्ष्य दिया गया। प्रशासन टीम की तरफ से डीआईजी संजीव त्यागी ने 33 रन बनाकर अपने टीम की तरफ से महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से संतोष सिंह, विवेक गुप्ता, हेमंत पांडेय, सतीश श्रीवास्तव, कृष्णा द्विवेदी ने गेंदबाजी किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रानिक मीडिया की टीम ने 110 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने दो धाकड़ बल्लेबाज कृष्णा द्विवेदी व सनी को उतारा। दोनों बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से बाउंड्री के चारों तरफ चौका-छक्का लगातार प्रशासन की टीम को परेशान किया। जैसे-जैसे प्रशासन की टीम निराश होती गई वैसे-वैसे इनके बल्ले की आग और उगलता रहा। जिसकों रोकने के लिए प्रशासन की टीम के अपने पुरे गेदबाजों को एक-एक करके बलिंग करने का मौका दिया। जब तक प्रशासन की टीम द्वारा धाकड़ बल्लेबाज को आउट किया जाता तब तक कृष्णा द्विवेदी ने मात्र 22 बाल पर 51 रन ठोक डाले। इससे इलेक्ट्रानिक मीडिया की टीम को काफी मजबूती मिली। उनके बेहतरीन बल्लेबाजी से अन्य बल्लेबाजों का होसला और बुलंद हो गया। यह देख जितेन्द्र यादव व हेमंत पाण्डेय ने भी जबर्दस्त प्रदर्शन किया।निर्धारित ओवर से पहले ही इलेक्ट्रानिक मीडिया की टीम ने 111 रन बनाकर विजय हासिल कर लिया। इस प्रतियोगिता में धाकड़ बल्लेबाज कृष्णा द्विवेदी को मैन ऑफ दा मैच घोषित कर पुरस्कार दिया गया। बताते चले कि प्रशासन की टीम कई वर्षो से मीडिया की टीम से जीतते आ रही है। लेकिन इस वर्ष इलेक्ट्रानिक मीडिया की टीम ने प्रशासन एकादस की टीम को हराकर इतिहास ही बदल दिया।




