Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेल कर्मियों और रंगकर्मियों ने सफदर हाशमी को किया नमन

रेल कर्मियों और रंगकर्मियों ने सफदर हाशमी को किया नमन
X


लखनऊ, 1 जनवरी।

प्रख्यात संस्कृतिकर्मी, लेखक एवं नाटककार सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली की पुण्यतिथि पर गुरुवार को शहर के रंगकर्मियों और रेल कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम आलमबाग स्थित सवारी माल डिब्बा कारखाना परिसर में अमुक आर्टिस्ट ग्रुप एवं उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली के चित्रों पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री अरविंद सिंह, शाखा अध्यक्ष दिनेश यादव, शाखा उपाध्यक्ष अभिनीत कुमार जैन, जूनियर इंजीनियर राम अवतार सिंह, वरिष्ठ खंड अभियंता जितेंद्र कुमार वर्मा तथा अमुक आर्टिस्ट ग्रुप के मुखिया संस्कृतिकर्मी अनिल मिश्र ‘गुरुजी’ ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

नाट्य प्रस्तुति से पूर्व कलाकारों ने जनगीतों की प्रभावी प्रस्तुति देकर उपस्थित कर्मचारियों में जोश भर दिया। देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों से पूरा परिसर गूंज उठा। इसके बाद अनिल मिश्र गुरुजी के निर्देशन, परिकल्पना एवं लेखन में नाटक ‘हम क्रांति करेंगे’ का सशक्त मंचन किया गया। नाटक में शशांक पांडेय, अनामिका सिंह, शोभित राजपूत, राहुल प्रताप सिंह एवं ज्योति ने भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया।

इस अवसर पर शाखा मंत्री अरविंद सिंह ने कहा कि सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत आने वाले रेल कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लगातार संघर्ष कर रही है और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।

शाखा उपाध्यक्ष अभिनीत कुमार जैन ने कहा कि आज के दौर में सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली जैसी विचारशील और संघर्षशील विभूतियों की अत्यंत आवश्यकता है। उनकी शहादत हम सभी के लिए प्रेरणा है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजवीर रतन, नाट्य निर्देशक धरमश्री सिंह, अनूप मिश्र, अध्ययन, आद्या, अभिनेता सोनल ठाकुर, शाश्वत शुक्ल, जादूगर सुरेश, चित्रकार विनोद विश्वकर्मा सहित अनेक रंगकर्मी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it