शीतलहर में मानवता की गर्माहट- चौक बाजार एसोसिएशन के युवा व्यापारियों ने रात्रि में बांटे कंबल

अनवार खाँ मोनू
बहराइच।
कड़ाके की शीतलहर के बीच चौक बाजार एसोसिएशन बहराइच के युवा व्यापारियों ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए गरीब, बेसहारा एवं मेहनतकश मजदूरों को रात्रि के समय कंबल वितरित किए। एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से चलाए गए इस सेवा अभियान ने सर्द रातों में जरूरतमंदों को राहत का सहारा दिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद शाहिदअली एवं महामंत्री पुलकित अग्रवाल की टीम मौके पर उपस्थित रहकर कंबल वितरण किया और सेवा भाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शीतलहर के इस कठिन दौर में कमजोर वर्ग की मदद करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। आगे भी एसोसिएशन जरूरतमंदों के लिए ऐसे मानवीय कार्य निरंतर करती रहेगी।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया। चौक बाजार एसोसिएशन का यह प्रयास सामाजिक एकजुटता और संवेदनशीलता का प्रेरक उदाहरण बना।




