घर में घुसकर मारपीट व सामान कब्जाने का आरोप, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार

अयोध्या। जनपद अयोध्या के थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र अंतर्गत पट्टी उज्जैनिया, हनुमानगढ़ी निवासी महंत नीरज दास चेला स्व० नागा हरिदास ने घर में घुसकर मारपीट एवं सामान कब्जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महंत नीरज दास ने बताया कि उनके गुरु का 24 अप्रैल 2021 को स्वर्गवास हो चुका है, जिसके बाद से वह उक्त स्थान पर देखरेख व निवास कर रहे हैं। आरोप है कि 29 दिसंबर 2025 की शाम करीब 12:30 बजे लवकेश पाण्डेय पुत्र बाबूलाल पाण्डेय एवं वीरेंद्र दास जो गुजरात व मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं, ने उनके ऊपर प्राणघातक हमला किया।
आरोप है कि हमलावरों ने उनके आवास में जबरन घुसकर मारपीट की, घर में ताला लगाकर सामान पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने बताया कि वह पिछले लगभग 12 वर्षों से उक्त आवास में निवास कर रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित ने एसएसपी से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने तथा स्वयं को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। पीड़ित महंत नीरज दास ने कहा है कि यदि हमारे साथ कोई घटना होती है हमारी हत्या होती है तो हमारे विपक्षियों को दोषी माना जाए.
पीड़ित ने आशा व्यक्त की है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर उन्हें न्याय दिलाएगा।




