आकाशवाणी एफएम पर सवा दो घंटे का नए साल का धमाल

लखनऊ, 30 दिसंबर।
नए साल के जश्न को लेकर आकाशवाणी लखनऊ में विशेष तैयारियाँ की गई हैं। आकाशवाणी की कार्यक्रम प्रमुख सुमोना पांडे ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 10 बजे से 1 जनवरी की रात 12 बजकर 15 मिनट तक, 100.7 एफएम रेनबो पर सवा दो घंटे का विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।
इस विशेष प्रसारण “धमाल 2025-26” में बेहतरीन गीत-संगीत, किस्से-कहानियाँ और नाट्य प्रस्तुतियों के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एफएम के लोकप्रिय आरजे और आकाशवाणी के कार्यक्रमों से जुड़े लोग श्रोताओं से फोन कॉल के माध्यम से जुड़ेंगे और उनके साथ खुशियाँ व अनुभव साझा करेंगे।
श्रीमती पांडे ने कहा कि आकाशवाणी एक लोक प्रसारक के रूप में निरंतर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह कर रहा है। शैक्षिक, मनोरंजन और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का प्रसारण सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुए देश-काल के अनुरूप किया जाता है।
उन्होंने बताया कि चाहे कृषि कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों तक उपयोगी जानकारियाँ पहुँचानी हों, या महिला एवं बाल कार्यक्रमों द्वारा संवेदनशील विषयों को सामने लाना हो, अथवा विशेषज्ञों और समाचारों के जरिए श्रोताओं को अद्यतन जानकारी देना—आकाशवाणी पूरी प्रामाणिकता और प्रतिबद्धता के साथ इस भूमिका को निभा रहा है।




