सोनभद्र में सवर्ण आर्मी का प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पुतला दहन

सोनभद्र।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों और मंदिरों पर हमलों के विरोध में मंगलवार को सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र में जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक दुबे के आह्वान पर एवं जिला संरक्षक शिवपूजन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और अल्पसंख्यक समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है। जिला अध्यक्ष अशोक दुबे ने कहा कि सवर्ण आर्मी इन घटनाओं की निंदा करती है और भारत सरकार व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से मांग करती है कि वहां रह रहे हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
प्रदर्शन के उपरांत आयोजित संगठनात्मक बैठक में सवर्ण आर्मी के विस्तार और मजबूती को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने संगठन के सदस्यों से समाज हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक दुबे, जिला संरक्षक शिवपूजन त्रिपाठी, जिला महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) आरती पाण्डेय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी (आईटी) अविनाश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष कपिल कान्त पाठक, शिवदत्त तिवारी, अभय पांडे, बृज किशोर पांडे, जिला महासचिव बम बम दूबे, जिला सचिव हेमंत तिवारी एवं ललित पाठक समेत अन्य कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।
इसके अलावा बबलू मिश्रा, अशोक चौबे, मनोज केसरी, विनोद मिश्रा, अनिल मिश्रा, आकाश त्रिपाठी, अरविंद केसरी सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद रहे।




