Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेडिकल कैंपस में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ उबाल: सिद्धार्थनगर में नागरिकों का कैंडल मार्च

मेडिकल कैंपस में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ उबाल: सिद्धार्थनगर में नागरिकों का कैंडल मार्च
X

सिद्धार्थनगर।

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में सामने आए कथित लव जिहाद प्रकरण को लेकर जिले में आम नागरिकों का आक्रोश खुलकर सामने आ गया है। इसी क्रम में घोशियारी बाजार (कुर्थाईया) में नागरिकों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया।

समर्पण टीम के संयोजक विपिन त्रिपाठी के हवाले से बताया गया कि यह मामला केवल किसी एक व्यक्ति या संस्थान तक सीमित नहीं है, बल्कि महिला सुरक्षा, सामाजिक विश्वास और नैतिक मूल्यों से जुड़ा गंभीर प्रश्न है। उन्होंने कहा कि शिक्षण और चिकित्सा जैसे पवित्र माने जाने वाले परिसरों से जुड़ी इस तरह की घटनाएं पूरे समाज को झकझोर देती हैं। यदि समय रहते सख़्त कदम नहीं उठाए गए, तो इसका असर आने वाली पीढ़ियों पर पड़ेगा।

विपिन त्रिपाठी ने कहा कि रिश्तों में यदि छल और पहचान छुपाने जैसी प्रवृत्तियां हावी होंगी, तो समाज में अविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि स्पष्ट संदेश जा सके कि ऐसी घटनाएं किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं।

कैंडल मार्च के दौरान नागरिकों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शांतिपूर्ण ढंग से नारे लगाए और पीड़ित के प्रति एकजुटता व संवेदना व्यक्त की।

इस मार्च में ज्ञानेंद्र मिश्रा, बिशाल, अशोक विश्वकर्मा, अमन, ऋषि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

समर्पण टीम के संयोजक ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह के मामलों में सख़्त और पारदर्शी कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में गांव-गांव स्तर पर जनआंदोलन तेज़ किया जाएगा।

Next Story
Share it