Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

झांसी के महापौर ने एआई को सरल भाषा में प्रस्तुत करने के प्रयासों की सराहना की

झांसी के महापौर ने एआई को सरल भाषा में प्रस्तुत करने के प्रयासों की सराहना की
X

ए एडवेंचर्स सीरीज के लेखक एवं शोधकर्ता प्रकाश पांडे द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे जटिल विषय को सरल, सहज और आमजन के लिए समझने योग्य भाषा में प्रस्तुत करने के प्रयासों की झांसी के महापौर श्री बिहारी लाल आर्य ने खुलकर सराहना की है। उल्लेखनीय है कि श्री आर्य उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं।

महापौर श्री आर्य ने प्रकाश पांडे द्वारा किए जा रहे शोध कार्य, एआई पर लिखी गई पुस्तक तथा छात्रों, आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के लिए इस विषय को सरल बनाने की पहल को अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कठिन विषय को सरल भाषा में समझाना एक महत्वपूर्ण और आवश्यक कार्य है, जिससे युवा वर्ग तकनीक से डरने के बजाय उसे अपनाने के लिए प्रेरित होगा।

इस अवसर पर महापौर ने प्रकाश पांडे को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास देश के भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि देश के युवा एआई और नई तकनीकों को सहज रूप में समझेंगे, तो भारत तकनीकी क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनकर उभरेगा।

महापौर श्री आर्य ने प्रकाश पांडे को आगे भी इसी प्रकार सकारात्मक, रचनात्मक और ज्ञानवर्धक कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया तथा आशा व्यक्त की कि उनकी पुस्तकें और शोध कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।

Next Story
Share it