यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा - त्वरित रेस्क्यू से बड़ी जनहानि टली

रिपोर्ट : विजय तिवारी
ग्रेटर नोएडा।
यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात एक भयावह सड़क हादसा सामने आया, जिसने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के गंभीर खतरे उजागर कर दिए। खुर्जा–ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बीच हुए इस हादसे में कई कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दो कारों में अचानक आग लग गई और कुछ ही पलों में वे आग के गोले में तब्दील हो गईं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर ओवरटेकिंग लेन में अचानक ब्रेक लगने और तेज रफ्तार के कारण वाहनों का संतुलन बिगड़ गया। पीछे से आ रही कारें समय पर नियंत्रण नहीं कर सकीं और एक के बाद एक टकराती चली गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कारों के अगले हिस्से में आग भड़क उठी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के तुरंत बाद आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने रुककर मदद की और एक्सप्रेसवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुरक्षा टीम, पेट्रोलिंग यूनिट, पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग की तेज लपटों और धुएं के बीच त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। राहत की बात यह रही कि कार सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहनों से बाहर निकलना शुरू कर दिया।
रेस्क्यू टीमों की तत्परता से कुल 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक दोनों कारें पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थीं।
हादसे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद मार्ग पर आवागमन धीरे-धीरे सामान्य किया गया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज रफ्तार, अचानक ब्रेक और सुरक्षित दूरी का पालन न करना प्रतीत हो रही है। वास्तविक कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद की जाएगी।
एक्सप्रेसवे प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और ओवरटेकिंग के दौरान विशेष सावधानी बरतें। यह हादसा स्पष्ट संकेत है कि एक्सप्रेसवे पर जरा-सी लापरवाही भी बड़े खतरे में बदल सकती है, हालांकि समय पर की गई सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस बार बड़ा नुकसान होने से बच गया।




