Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुंभ करुणा ट्रस्ट ने बांटे कंबल व लंच पैकेट, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

कुंभ करुणा ट्रस्ट ने बांटे कंबल व लंच पैकेट, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत
X

प्रयागराज | संवाददाता

संगम नगरी प्रयागराज में मानवता की मिसाल पेश करते हुए कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कुंभ करुणा ट्रस्ट एवं होप बेटर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कंबल एवं लंच पैकेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह सेवा कार्यक्रम लोपी मंदिर, संगम क्षेत्र एवं शास्त्री ब्रिज के नीचे निवास कर रहे जरूरतमंद भाई-बहनों के लिए संपन्न हुआ। इस मानवीय अभियान के अंतर्गत लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल एवं 200 लंच बॉक्स पैकेट वितरित किए गए। इससे न केवल उन्हें ठंड से राहत मिली, बल्कि समाज की संवेदनशीलता और सहयोग की भावना का भी अनुभव हुआ।

कार्यक्रम का संचालन कुंभ करुणा ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालमणि सिंह के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। वहीं होप बेटर फाउंडेशन के सचिव माननीय अभिमन्यु मिश्रा ने सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही सच्ची समाजसेवा है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं समाजसेवियों ने कुंभ करुणा ट्रस्ट के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के निरंतर सेवा कार्य समाज में करुणा, भाईचारे एवं मानवता की भावना को सशक्त बनाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी सहयोगकर्ताओं, दानदाताओं एवं स्वयंसेवकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। साथ ही कुंभ करुणा ट्रस्ट एवं होप बेटर फाउंडेशन ने भविष्य में भी ऐसे व्यापक जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई और समाज के सभी वर्गों से इस सेवा अभियान से जुड़ने की अपील की।

इस अवसर पर संदीप यादव, सुधांशु यादव, प्रांशु यादव, बृजेश कुमार, रविराज यादव, विजय सिंह, अजय यादव एवं उमा सिंह सहित अनेक समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story
Share it