Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसडीएम विनय कुमार सिंह द्वारा जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण

एसडीएम विनय कुमार सिंह द्वारा जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण
X


बिलारी। तहसील क्षेत्र के ग्राम नानपुर में स्वर्गीय श्रीमती मुन्नी देवी की स्मृति में प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी बिलारी विनय कुमार सिंह तथा डॉ. हरिश्चंद्र, चिकित्सा अधिकारी, ने बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं डॉ. हरिश्चंद्र ने बुजुर्गों और कमजोर वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव तथा स्वस्थ रहने के उपायों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री रघुवीर सिंह, चंचल सिंह आज़ाद, राजकुमार, रवि कुमार, विचित्रा माही, रीना गौतम, ज्योति रानी सहित अन्य सहयोगी एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन सराहनीय रहा, जिससे क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द एवं सेवा भावना को बल मिला।

वारिस पाशा, बिलारी

Next Story
Share it