Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सिराज एनकाउंटर कांड में सरकार और मुख्यमंत्री की दुहाई देने वाला मुनव्वर खुद रह चुका है इनामिया।

सिराज एनकाउंटर कांड में सरकार और मुख्यमंत्री की दुहाई देने वाला मुनव्वर खुद रह चुका है इनामिया।
X

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर के आज़ाद हत्याकाण्ड के बाद सुर्खियों में आये सिराज के एनकाउंटर के बाद मृतक आज़ाद का परिवार जिस तरह सरकार की आड़ लेकर अपने गुनाहों को छुपा रहा है।

दरअसल मुनव्वर का पिता खुद विदेश भेजने के नाम पर अनगिनत लोगो से फर्जीवाड़ा कर चुका है,और इसी गुनाह को छुपाने के लिए अपने पुत्र को बदमाश बनाया

सलीम का पुत्र मुनव्वर खुद छटा हुआ बदमाश है,कोतवाली देहात के लोहरामऊ दंगा कांड का अभियुक्त रहा है दर्जनों मुकदमे में नामजद रहा।

जिला पुलिस ने 2019 में इसके ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था।

बहरहाल बाप बेटे की जोड़ी घड़ियाली आंसू बहाकर प्रशासन को गुमराह कर अपने गुनाहों पर पर्दा डाल रहे हैं

Next Story
Share it