Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सिराज एनकाउंटर कांड में सरकार और मुख्यमंत्री की दुहाई देने वाला मुनव्वर खुद रह चुका है इनामिया।
सिराज एनकाउंटर कांड में सरकार और मुख्यमंत्री की दुहाई देने वाला मुनव्वर खुद रह चुका है इनामिया।
BY Suryakant Pathak24 Dec 2025 1:46 PM GMT

X
Suryakant Pathak24 Dec 2025 1:46 PM GMT
सुल्तानपुर
सुल्तानपुर के आज़ाद हत्याकाण्ड के बाद सुर्खियों में आये सिराज के एनकाउंटर के बाद मृतक आज़ाद का परिवार जिस तरह सरकार की आड़ लेकर अपने गुनाहों को छुपा रहा है।
दरअसल मुनव्वर का पिता खुद विदेश भेजने के नाम पर अनगिनत लोगो से फर्जीवाड़ा कर चुका है,और इसी गुनाह को छुपाने के लिए अपने पुत्र को बदमाश बनाया
सलीम का पुत्र मुनव्वर खुद छटा हुआ बदमाश है,कोतवाली देहात के लोहरामऊ दंगा कांड का अभियुक्त रहा है दर्जनों मुकदमे में नामजद रहा।
जिला पुलिस ने 2019 में इसके ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था।
बहरहाल बाप बेटे की जोड़ी घड़ियाली आंसू बहाकर प्रशासन को गुमराह कर अपने गुनाहों पर पर्दा डाल रहे हैं
Next Story




