लखनऊ में समकालीन कला का भव्य संगम - “द थाउज़ैंड माइल्स इन वन ब्रशस्ट्रोक” समूह चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ

लखनऊ, 22 दिसंबर 2025।
राजधानी लखनऊ में कला प्रेमियों के लिए एक बड़ी सांस्कृतिक सौगात सामने आई है। Synapse International Art Gallery द्वारा The Centrum Hotel, लखनऊ के सहयोग से आयोजित समूह चित्रकला प्रदर्शनी “द थाउज़ैंड माइल्स इन वन ब्रशस्ट्रोक” का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से आए छह प्रतिष्ठित समकालीन कलाकारों की 30 से अधिक कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं
प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (जल शक्ति) स्वातंत्र देव सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं ई-कैटलॉग विमोचन के साथ किया। इस अवसर पर पी. राजीवनयन, डीन, ललित कला एवं परफॉर्मिंग आर्ट्स संकाय, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
।
देशभर के कलाकारों की भागीदारी
इस समूह कला प्रदर्शनी में
गुजरात (वडोदरा) से अरुणांशु चौधरी और अमरनाथ शर्मा,
ओडिशा से सम्बित पांडा,
दिल्ली से उमा शंकर पाठक,
लखनऊ से उमेंद्र प्रताप सिंह और राहुल राय
शामिल हैं। सभी कलाकारों की कृतियाँ अपनी अलग पहचान और समकालीन दृष्टिकोण के लिए जानी जाती हैं
प्रदर्शनी की खासियत
“द थाउज़ैंड माइल्स इन वन ब्रशस्ट्रोक” प्रदर्शनी में प्रस्तुत कलाकृतियाँ पर्यावरण, शहरीकरण, परंपरा, स्मृति, विस्थापन और मानव अस्तित्व जैसे विषयों पर केंद्रित हैं। यह प्रदर्शनी दर्शाती है कि किस प्रकार एक कलाकार की व्यक्तिगत रचनात्मक यात्रा सामूहिक सामाजिक संवाद का रूप ले लेती है
Synapse International Art Gallery के संस्थापक एवं निदेशक राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य समकालीन भारतीय कला को आम दर्शकों के करीब लाना और युवा पीढ़ी को कला के प्रति जागरूक करना है
कब तक देख सकते हैं प्रदर्शनी
स्थान: Synapse International Art Gallery, The Centrum Hotel, लखनऊ
तिथि: 22 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2025
समय: सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक (सभी दिन)
यह प्रदर्शनी कला प्रेमियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों और आम दर्शकों के लिए खुली है और लखनऊ के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण आयोजन मानी जा रही है




