बलदेव क्षेत्र की बालिकाओं ने दिखाई अपनी ब्रज कला कौशल

बलदेव ,(तुलसीराम )/ब्रज शीर्ष संस्था ब्रज लोक संस्कृति एवं सेवा संस्थान, मथुरा द्वारा बलदेव क्षेत्र में चल रही 7दिवसीय नि:शुल्क विभिन्न विद्यालयों की सैकड़ो छात्राओं ने लोक नृत्य संगीत में पारंगत होते हुए बहुत ही सुंदरता के साथ अपनी कला कौशल का प्रदर्शन कर रही है । वन्दनाश्री ने बताया कि ग्रामीण अंचलों की छात्राओं के साथ गोल में लेकर उनको ब्रज कला संस्कृति को सीखने से मुझे अंदर से आनन्द एवं संतोष का भाव उत्पन्न होता है । बच्चे जब अपनी परफॉर्मेंस पूरे उत्साह के साथ देते हैं तो उनके अंदर साक्षात देवी का दर्शन होता हैं ।
ब्रज परमार्थ संघ के अध्यक्ष पं दीपक शर्मा ने कहा कि ब्रज की कौशल लोक कला, संगीत विश्व प्रसिद्ध है एवं लोगों के मन को मोहती है इसलिए विश्व के कोने-कोने से भक्त ब्रज में आकर अपने आप को धन्य मानते हैं हमको अपनी कला संस्कृति पर गर्व होना चाहिए विश्व की अनोखी हमारी संस्कृति जिसमे कला में ही साक्षात - साक्षात परमात्मा के दर्शन होते हैं छात्राओं ने मयूर नृत्य एवं फूलों की होली के माध्यम से अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया है ।
सभी छात्राओं ने वन्दनाश्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है कि आपने इस स्थान पर आकर हमको अपनी ब्रज संस्कृति नृत्य कला, संगीत से परिचय कराते हुए सरल तरीके से सिखाया ।
कार्यशालाओं के संजीव अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने इतने कम समय में बहुत कुछ सीख लिया है बच्चे सीखी हुई इस लोक संगीत व नत्य कला का प्रदर्शन अपनी - अपनी कार्यशाला में 20 दिसंबर एवं 22 दिसंबर को अपनी सुंदर प्रस्तुति अपने अभिभावकों के सामने कार्यशाला में देंगे ।
इन कार्यशालाओं के समन्वयक संजीव अग्रवाल ने संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत वन्दनाश्री एवं उनके सम्पूर्ण शिष्य परिकर मण्डल का आभार व्यक्त किया ।
सोनू चतुर्वेदी, सृष्टि, खुशबू, प्राची, हेमराज, विकास चौधरी एवं डॉक्टर अखिलेश यादव आदि आदि ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है ।




