Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'हुक्मरान कोई नई बात बताओ...', कोडीन कफ सिरप केस में योगी के 'वार' पर अखिलेश का जबाव

हुक्मरान कोई नई बात बताओ..., कोडीन कफ सिरप केस में योगी के वार पर अखिलेश का जबाव
X

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछली सरकारों के दौरान माफिया को राजनीतिक संरक्षण मिला, जिसकी वजह से नशे का यह अवैध कारोबार फलता-फूलता रहा। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोडीन कफ सिरप तस्करी के पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा। साथ ही इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की संपत्तियों की भी जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तस्करी के इस रैकेट की जड़ तक पहुंचकर कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी के इन आरोपों के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बिना किसी का नाम लिए तंज कसते हुए लिखा, “हुक्मरान कोई नई बात बताओ।”

अखिलेश यादव के इस बयान को योगी सरकार के आरोपों पर सीधा पलटवार माना जा रहा है। सपा नेताओं का कहना है कि सरकार हर मुद्दे पर विपक्ष को घेरने के लिए पुराने आरोपों को दोहराती है, जबकि ज़मीनी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

गौरतलब है कि कोडीन कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के तौर पर किए जाने की शिकायतें लंबे समय से सामने आती रही हैं। समय-समय पर राज्य में इसकी अवैध तस्करी और बिक्री के मामले पकड़े जाते रहे हैं। सरकार का दावा है कि हाल के महीनों में बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप बरामद किया गया है और कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।

फिलहाल इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। एक ओर योगी सरकार सख्त कार्रवाई और जांच की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी सरकार पर राजनीतिक आरोप लगाने का आरोप लगा रही है। अब सभी की निगाहें एसआईटी जांच और आने वाले दिनों में होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Next Story
Share it