Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विदेश में मजदूरी के दौरान युवक पर जानलेवा हमला, परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

विदेश में मजदूरी के दौरान युवक पर जानलेवा हमला, परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
X

अयोध्या। कैंट थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर सरैया निवासी प्रार्थिनी प्रीति सैनी ने विदेश में मजदूरी कर रहे अपने भाई अर्जुन सेनी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

प्रार्थिनी के अनुसार, उनके भाई अर्जुन सेनी रोज़गार के सिलसिले में दुबई गए हुए थे, जहां वह अन्य मजदूरों के साथ रहकर काम कर रहे थे। इसी दौरान काम के दौरान हुए विवाद में दूसरे गांव के जो दुबई में ही रहते हैं आफताब खान, इंसाफ खान, आरिफ खान द्वारा अर्जुन सेनी पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया, छत से फेंक दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद घायल अर्जुन सेनी को दुबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई रहीं। इलाज में अत्यधिक खर्च होने के कारण परिजन मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमले के बाद अब तक दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।

पीड़ित परिवार ने अयोध्या जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।

परिजनों ने कहा कि यदि समय रहते न्याय नहीं मिला तो पीड़ित की जान को और अधिक खतरा हो सकता है।

पीड़ित अर्जुन सैनि की हालत काफी खराब है. उसके परिजनों ने स्थानीय शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया है. लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं हुआ है. पीड़ित अर्जुन सैनी की बहन प्रीति सैनी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी न्याय की गुहार लगाया है

Next Story
Share it