तिहुरा मांझा के किसानों ने आवास विकास परिषद पर जबरन जमीन अधिग्रहण का लगाया आरोप, प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

अयोध्या। अयोध्या जनपद के तिहुरा मांझा स्थित कल्लू के पुरवा में आवास विकास परिषद द्वारा किसानों की जमीन अधिग्रहण किए जाने को लेकर स्थानीय किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इसको लेकर तिहुरा मांझा के किसानों ने कल्लू के पुरवा स्थित काली माई के स्थान पर बैठक कर प्रदर्शन किया और आवास विकास परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अयोध्या समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की जमीन किसी भी हालत में अधिग्रहण नहीं होने दी जाएगी। हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा।
किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कई पीढ़ियां वर्षों से यहां रहकर खेती-किसानी कर जीवनयापन कर रही हैं। लगभग हजारों किसानों की जमीन को आवास विकास परिषद द्वारा अधिग्रहण करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे किसानों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। किसानों का कहना है कि आसपास प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां 18 से 20 लाख रुपये प्रति बिस्सा की दर से जमीन खरीद रही हैं, जबकि आवास विकास परिषद गरीब किसानों की जमीन बेहद कम दामों में जबरन लेना चाहती है।
किसानों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे अपनी जमीन किसी भी सूरत में नहीं देंगे। यदि जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में मौजूद सभी किसानों ने एक स्वर में आवास विकास परिषद के खिलाफ आक्रोश जताया और उचित मुआवजा न मिलने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही।
इस मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित रहे।
बैठक में समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव, तिहुरा मांझा के प्रधान रामकरण यादव, विजय यादव, दुर्गा माझी, सोमई निषाद, रवि यादव, जुग्गी लाल यादव, राम किरपाल यादव, सुरेश माझी, राजदेव यादव, रमेश यादव (क्षेत्र पंचायत सदस्य), सुग्रीव यादव, राज मंगल यादव सहित अन्य सम्मानित किसान भाई मौजूद रहे।




