यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में नया प्रयोग, लखनऊ की सड़कों पर पहली बार गमलों से सजी हरियाली

रिपोर्ट : विजय तिवारी
लखनऊ |
उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को लेकर राजधानी लखनऊ में इस बार एक बिल्कुल नया और अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है। संगठनात्मक चुनाव के इतिहास में पहली बार सड़कों के किनारे गमले सजाकर हरियाली का संदेश दिया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्यक्रमों के मद्देनज़र प्रमुख मार्गों, चौराहों और आयोजन स्थल तक जाने वाली सड़कों पर फूलों और पौधों से भरे गमले लगाए गए हैं।
इस पहल से राजधानी का माहौल न केवल सुसज्जित और व्यवस्थित नजर आ रहा है, बल्कि आम राजनीतिक आयोजनों से अलग एक सकारात्मक और सौम्य छवि भी उभरकर सामने आई है। आमतौर पर ऐसे अवसरों पर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स का बोलबाला रहता है, लेकिन इस बार हरियाली को प्राथमिकता देकर आयोजन को पर्यावरण–अनुकूल और सौंदर्यपूर्ण बनाने की कोशिश की गई है।
स्थानीय नागरिकों और राहगीरों का कहना है कि सड़कों पर लगाए गए गमलों से शहर की खूबसूरती बढ़ी है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी एक अलग तरह की शांति और अनुशासन का एहसास हो रहा है। वहीं, राजनीतिक गलियारों में इसे संगठन की नई कार्यसंस्कृति और सार्वजनिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें विकास, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता झलकती है।
कुल मिलाकर, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की यह प्रक्रिया केवल राजनीतिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि अपने नए प्रयोग और प्रतीकात्मक संदेश के कारण भी चर्चा में बनी हुई है। यह पहल भविष्य में अन्य राजनीतिक और प्रशासनिक आयोजनों के लिए भी एक नई दिशा तय कर सकती है।




