Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले ने दिखाई नवाचारों की झलक

सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले ने दिखाई नवाचारों की झलक
X


आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू

बहराइच। सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित विज्ञान मेला विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता एवं नवाचार का सशक्त मंच बनकर उभरा। मेले का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा (डी.जी.सी. रिवेन्यू) एवं विशिष्ट अतिथि अतुल गौड़ (ए.डी.जी.सी. रिवेन्यू) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के पश्चात अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों की प्रतिभा की मुक्त कंठ से सराहना की।

विज्ञान मेले में कक्षा 1 से कक्षा 11 तक के कुल 385 विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए विज्ञान के व्यावहारिक उपयोग एवं आधुनिक नवाचारों पर आधारित 35 आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। स्मृति श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत पिजोइलेक्ट्रिक क्रिस्टल के अनुप्रयोग से ऊर्जा उत्पादन मॉडल ने वैकल्पिक ऊर्जा की संभावनाओं को रेखांकित किया। वहीं ध्रुव गौड़ एवं उनकी टीम का फायर अलार्म सिस्टम सुरक्षा के क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध हुआ। शिव शुक्ला एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के माध्यम से विद्युत उत्पादन मॉडल ने विज्ञान के मूल सिद्धांतों को व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने विशेष सराहना दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री विजय गौड़, प्रधानाचार्य (प्रशासन) श्रीमती असमी अतीक, प्रधानाचार्य (शिक्षा) श्रीमती रीना कश्यप, विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्रीमती रितु गौड़, कार्यालय प्रभारी अंशु गौड़ सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य (प्रशासन) श्रीमती असमी अतीक ने मुख्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है और भविष्य के नवाचारों की नींव मजबूत होती है।

Next Story
Share it