चंदौली:एसपी ने रात में किया बलुआ थाने का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए कड़े निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली....
चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने गुरुवार की देर रात में बलुआ थाने का औचक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था की गहन समीक्षा की। अचानक पहुंचे एसपी ने थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क समेत सभी महत्वपूर्ण सेक्शनों का निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी लांग्हे ने थाने में रखे हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने रिकॉर्ड को समय से अद्यावधिक रखने और थाना परिसर में स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया।
एसपी ने रात्रि गश्त, पिकेट ड्यूटी और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित विवेचनाओं को गुणदोष के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने तथा वांछित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए भी थाना प्रभारी व संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।एसपी का यह औचक निरीक्षण पुलिसिंग में पारदर्शिता, जवाबदेही और फील्ड ड्यूटी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।




