बलदेव क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण महोत्सव सफल, सभी चिन्हित बच्चों का हुआ शत-प्रतिशत टीकाकरण

बलदेव (तुलसीराम)। बलदेव ब्लॉक के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण से जुड़ी झिझक और भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से विशेष टीकाकरण महोत्सव का आयोजन किया गया। ग्राम पटलोनी, अवेरनी, नेरा नगला राय सिंह, पतिराम गढ़सोली और बरौली में लगाए गए सत्रों में जनपद एवं ब्लॉक बलदév की संयुक्त टीम ने घर-घर जाकर लाभार्थियों को जागरूक किया और बच्चों का टीकाकरण कराया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि अभियान के तहत उन ग्रामों को विशेष रूप से चुना गया था जहाँ कुछ परिवार टीकाकरण से इंकार करते थे। स्वास्थ्य टीमों ने क्षेत्र में भ्रमण कर परिवारों से संपर्क किया, उन्हें टीकाकरण के लाभों के बारे में विस्तार से समझाया, जिसके बाद अधिकांश परिवार आगे आए और अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए सहमत हुए। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी सभी टीके समय पर लगवाएंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बिजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि अभियान का उद्देश्य उन परिवारों तक पहुँचना था जो भ्रांतियों के कारण अब तक अपने बच्चों को टीका नहीं लगवा रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक में ऐसे परिवारों की संख्या मात्र 14 है, लेकिन आज के विशेष प्रयासों के कारण सभी चिन्हित बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।
अभियान में यूनिसेफ और जेएसआई का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आज के टीकाकरण सत्र में यूनिसेफ से डीएमसी पूनम यादव, संजय यादव, राजेश कुमार, विवेक सारस्वत, कुलदीप सारस्वत, अजय कुमार और उम्मेद सिंह का विशेष योगदान रहा।
टीम के प्रयासों और ग्रामीणों के सहयोग से यह टीकाकरण महोत्सव क्षेत्र में एक सफल और प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।




