Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्याधाम में जल्द से जल्द नगर निगम अलाव की कराए समुचित व्यवस्था: पहलवान घनश्यामदास

अयोध्याधाम में जल्द से जल्द नगर निगम अलाव की कराए समुचित व्यवस्था: पहलवान घनश्यामदास
X

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है, लेकिन नगर निगम की ओर से अब तक अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्था नहीं की गई है। इसको लेकर रामकोट वार्ड के पार्षद पहलवान घनश्याम दास ने नगर निगम से तुरंत व्यवस्था कराने की मांग की है।

पार्षद घनश्याम दास ने कहा कि अयोध्या रामकोट क्षेत्र में कहीं भी अलाव की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे स्थानीय नागरिकों और दर्शनार्थियों को ठंड में काफी परेशानी हो रही है। रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम मंदिर, मात गैंड, कोतवाल बाबा सहित अन्य मंदिरों में दर्शन करने आते हैं और सरयू नदी में स्नान करते हैं, लेकिन सभी स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने बताया कि वेद मंदिर, रंग महल मंदिर, दशरथ महल, अशर्फी भवन चौराहा जैसे प्रमुख स्थलों पर भी नगर निगम ने अभी तक अलाव नहीं जलवाए हैं। इससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।

बीजेपी नेता एवं रामकोट के पार्षद पहलवान घनश्याम दास जी ने नगर निगम से मांग की है कि शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था की जाए, ताकि स्थानीय नागरिकों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से राहत मिल सके।

Next Story
Share it