Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अथर्व ग्रीन भारत पेट्रोलियम टंकी की ओर से उपभोक्ताओं को वितरित किया गया उपहार

अथर्व ग्रीन भारत पेट्रोलियम टंकी की ओर से उपभोक्ताओं को वितरित किया गया उपहार
X


अयोध्या। पूरा बाजार क्षेत्र के बाकरगंज स्थित अथर्व ग्रीन भारत पेट्रोलियम टंकी पर आज ग्राहकों को उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत पेट्रोलियम के सेल्स ऑफिसर रोहित रेवार और टंकी के प्रोपराइटर जयशंकर पांडेय द्वारा कुल पाँच ग्राहकों को उपहार प्रदान किए गए।

उपहार पाने वालों में अमरेंद्र पांडे को वॉशिंग मशीन, उमेश मौर्य को एलईडी टीवी, आनंद दुबे को गीजर, अवधेश यादव को हीटर और राजेश गुप्ता को आयरन प्रेस दिया गया। यह सभी ग्राहक बीते दिनों टंकी पर तेल भराने और कूपन लेने के आधार पर चयनित किए गए थे।

सेल्स ऑफिसर रोहित रेवार ने बताया कि भारत पेट्रोलियम हमेशा क्वालिटी और क्वांटिटी का ध्यान रखता है, जिसके कारण ग्राहकों का भरोसा बना रहता है। वहीं, प्रोपराइटर जयशंकर पांडे ने सभी ग्राहकों को उपहार देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में रमेश दुबे, समाजसेवी विपिन सिंह, संजय तिवारी, सुभाष शुक्ला, जितेंद्र बहादुर सिंह, बाबा सरदार पांडे, शिबू पांडे, केदार पांडे, सुरेश, प्रवीण पांडे और सुरेश मांझी आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it