Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला - कफ सिरप और दवाओं में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला - कफ सिरप और दवाओं में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप
X

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वह आजमगढ़ में एक कार्यक्रम से लौटते समय स्थानीय नेताओं से मिलने पहुंचे थे। वहीं उन्होंने मीडिया से बात की।

कफ सिरप और दवाओं में बड़ा घोटाला

अखिलेश ने दावा किया कि दवाओं और कफ सिरप से जुड़ा बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” चला रही है, यानी हर जिले में किसी न किसी तरह का घोटाला हो रहा है। इस घोटाले में हजारों करोड़ रुपये शामिल हैं।

विकास कार्य रुक गए हैं

अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार के समय सठियांव में एक आधुनिक चीनी मिल बनाई गई थी। अगर उसका विस्तार होता तो एथेनॉल, बिजली और खाद जैसे कई उत्पाद बनते और हजारों लोगों को रोजगार मिलता। लेकिन मौजूदा सरकार की लापरवाही से ये परियोजनाएँ रुक गईं।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए बनाया गया था, लेकिन BJP सरकार ने इसमें घटिया काम कराया है और भ्रष्टाचार किया है।

लोगों को परेशान किया जा रहा है

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि नोटबंदी, GST और कोविड के समय केंद्र सरकार ने जनता को परेशान किया। अब SIR नाम की प्रक्रिया और आधार की पहचान न मानना भी लोगों के लिए दिक्कतें खड़ी कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की निगरानी कर रही है और सारथी ऐप के जरिए उनकी प्राइवेसी में दखल दे रही है।

विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे

अखिलेश ने कहा कि आजम खान, गायत्री प्रजापति और रामाकांत यादव जैसे नेताओं पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं ताकि उन्हें परेशान किया जा सके।

Next Story
Share it