Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में सनसनी: बुजुर्ग महिला मृत, कमरा अस्त-व्यस्त मिला

लखनऊ में सनसनी: बुजुर्ग महिला मृत, कमरा अस्त-व्यस्त मिला
X

लखनऊ। जानकीपुरम थाना क्षेत्र के यशोदा पुरम में बुधवार सुबह एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान नीलिमा श्रीवास्तव के रूप में हुई है। महिला घर में अकेले रहती थीं। सुबह जब काफी देर तक दरवाज़ा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा, जहां घर का सामान बिखरा पड़ा था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

जानकीपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाज़ा खोलकर अंदर दाखिल हुई। कमरे में नीलिमा श्रीवास्तव का शव पड़ा मिला, वहीं अलमारी और अटैची खुली हुई थीं। पूरे कमरे में सामान अस्त-व्यस्त मिला, जिससे प्रारंभिक रूप से चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों द्वारा विरोध पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गला दबाने से हत्या किए जाने की संभावना है, हालांकि शरीर पर किसी बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।

घटना को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इलाके में हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

Next Story
Share it