शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक योगदान सराहनीय : चौधरी

गाज़ियाबाद। के0आर0 मंगलम् वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘युगांत—परिवर्तन की ओर’ बड़े ही भव्य और गरिमापूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर केशव कुमार चौधरी ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन कर किया, जिसके साथ ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, वाद्य–संगीत और मंच की आकर्षक सज्जा ने पूरे माहौल को सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया। चौधरी ने अपने संबोधन में विद्यालय के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और भारतीय मूल्यों के प्रति सम्मान का विकास होता है और गाज़ियाबाद जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में यह प्रयास अत्यंत प्रेरणादायी है। दीप प्रज्वलन के बाद रंगारंग प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें भारतीय शास्त्रीय नृत्य, योग–प्रदर्शन, सामाजिक परिवर्तन पर आधारित नाट्य मंचन, तकनीक और नई पीढ़ी की भूमिका को दर्शाती प्रस्तुति तथा भारतीय–पाश्चात्य फ्यूज़न नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। हर प्रस्तुति पर अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक तालियाँ बजाईं और कई बार दर्शक अपनी सीटों से उठकर बच्चों का हौसला बढ़ाते दिखाई दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘युगांत’ विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और वर्षभर की मेहनत का प्रदर्शन है तथा विद्यालय उन्हें वैश्विक दृष्टिकोण और भारतीय संस्कृति के संतुलन के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों की बड़ी उपस्थिति ने इस वार्षिक उत्सव को गाज़ियाबाद का एक यादगार और सफल आयोजन बना दिया।




