Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद में एसआईआर प्रक्रिया अव्यवस्थित, मतदाता परेशान; सांसद रूचिवीरा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद में एसआईआर प्रक्रिया अव्यवस्थित, मतदाता परेशान; सांसद रूचिवीरा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
X

मुरादाबाद। जिले में चल रही एसआईआर (Special Revision) प्रक्रिया में अव्यवस्थाओं और मतदाताओं को हो रही परेशानियों को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद रूचिवीरा ने शुक्रवार को जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने आरोप लगाया कि बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र नहीं बाँट रहे हैं, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सांसद का कहना है कि बीएलओ निर्धारित स्थान पर बैठकर ही प्रपत्र वितरित कर रहे हैं, जबकि अभी प्रक्रिया पूरी होने में केवल एक सप्ताह का समय शेष है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को अपना नाम खोजने के लिए 2003 की मतदाता सूची का सहारा लेना पड़ रहा है, जो न तो अपडेटेड है और न ही अधिकांश पोलिंग स्टेशनों पर उपलब्ध।

रूचिवीरा ने कहा कि बीएलओ को गणना प्रपत्रों की प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण वे मतदाताओं को सही दिशा-निर्देश नहीं दे पा रहे हैं। कई लोगों ने शिकायत की है कि बीएलओ फोन तक नहीं उठा रहे, जिससे आवश्यक जानकारी समय पर नहीं मिल पा रही।

सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि गणना प्रपत्र गलत तरीके से अपलोड किए जा रहे हैं और निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूची डाउनलोड करने में तकनीकी दिक्कतें बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि कार्य की गति अत्यंत धीमी है और इस कारण बड़ी संख्या में लोग अपडेट या सुधार प्रक्रिया से वंचित रह सकते हैं।

रूचिवीरा ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग से एसआईआर प्रक्रिया की समय अवधि तीन महीने बढ़ाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बीएलओ को प्रशिक्षित करने, तकनीकी बाधाएँ दूर करने और मतदाताओं के लिए स्पष्ट एवं सुलभ जानकारी उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, जिला उपाध्यक्ष हाजी तालिब अंसारी, महिला सभा की जिला अध्यक्ष शीरी गुल, डॉ. महमूद, खुशनुद खान, करीम खान, याकूब मलिक, फरीद मलिक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
Share it