दैनिक हिन्दू के संस्थापक महावीर प्रसाद शशि के निधन पर पत्रकारों ने व्यक्त किया शोक- दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

बहराइच। दैनिक हिन्दू समाचार पत्र के संस्थापक, वरिष्ठ पत्रकार और प्रखर हिंदूवादी विचारक महावीर प्रसाद शशि के निधन से पत्रकार समाज में गहरा शोक फैल गया। इस दुखद सूचना के बाद उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, बहराइच की ओर से जिलाध्यक्ष एवं दैनिक हिंदू के बहराइच ब्यूरो चीफ आनन्द प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में एक आपात शोकसभा आयोजित की गई।
शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश गुप्ता ने कहा कि महावीर प्रसाद शशि का जीवन संघर्ष, सिद्धांतों और प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकारिता का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि शशि जी ने ‘दैनिक हिन्दू’ के माध्यम से पत्रकारिता को नई दिशा दी, उनके विचार आज भी प्रेरणा देते रहेंगे।
मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन, राम गोपाल गुप्ता, महेंद्र मिश्रा, दीपचन्द्र श्रीवास्तव, महेश गुप्ता, अनवार खाँ मोनू, रियाज अहमद सहित अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि शशि जी की निर्भीकता, लेखन की दृढ़ता और हिंदू समाजहित में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
सभा के अंत में निर्णय लिया गया कि संगठन द्वारा जल्द ही महावीर प्रसाद शशि के जीवन व योगदान पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।




