नेहा सिंह राठौर होगी अरेस्ट, हाईकोर्ट ने रद्द की जमानत याचिका, पकड़ने के लिए दबिश दे रही लखनऊ पुलिस

नेहा सिंह राठौर इन दिनों कानूनी विवाद में फंस गईं हैं. उन पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई मुकदमें दर्ज हुए हैं. मामले में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गायिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के चलते उन पर देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने, धर्म-जाति के नाम पर समाज में वैमनस्य फैलाने और पाकिस्तान द्वारा भारत विरोधी प्रोपेगैंडा में इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.
मामले में 27 अप्रैल 2025 को लखनऊ के हजरतगंज थाने में नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ IPC की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. शिकायत कुर्सी रोड के रहने वाले अभय प्रताप सिंह ने की थी. इसके अलावा रानीगंज के सौरव, दूर्विजयगंज के हिमांशु वर्मा और दुगावां के अर्जुन गुप्ता ने भी अलग-अलग तहरीरें दी थीं. जिसके बाद पुलिस ने इसी FIR में शामिल कर लिया.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नेहा का वह विवादित पोस्ट पाकिस्तान में भारत विरोधी कैंपेन के लिए इस्तेमाल हो रहा है. जांच में उनके विवादित वीडियो और पोस्ट की पुष्टि हो गई है, और इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं पाई गई है. पुलिस ने नेहा को अम्बेडकरनगर स्थित उनके पैतृक गांव हीडी पकड़िया में नोटिस भिजवाया और बयान दर्ज कराने को कहा. इसी बीच नेहा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी.
हाईकोर्ट ने रद्द की जमानत याचिका
हाईकोर्ट ने उन्हें पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया, लेकिन नेहा बार-बार बीमारी का हवाला देकर पेशी से बचती रहीं और बयान दर्ज नहीं कराया. अंत में हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. अब हजरतगंज पुलिस ने शासकीय अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी है और नेहा सिंह राठौड़ की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया, ‘टीम अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’
नेहा सिंह राठौड़ पिछले कुछ सालों से अपने सियासी व्यंग्य गीतों और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. कई बार उन पर सत्ताधारी दल और समर्थकों की आलोचना करने के आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते पहले भी उन पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इस बार मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता से जुड़ा होने की वजह से काफी गंभीर माना जा रहा है. अब देखना यह है कि नेहा सिंह राठौड़ पुलिस के सामने कब पेश होती हैं या पुलिस उन्हें कब गिरफ्तार कर पाती है.




