मुख्यमंत्री और पुलिस के खिलाफ वीडियो रील बनाने बाला रंजीत यादव गिरफ्तार, भेजा गया जेल

इटावा। सरकार और पुलिस का जीना हराम कर डालो... कुर्सी हिला डालो उस सीएम की... के फिल्मी डायलाग के साथ रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित करने वाले युवक पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जनपद में पिछले कुछ दिनों से यह वीडियो तेजी से प्रचलित हो रहा था।
थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा फेसबुक पर मुख्यमंत्री और पुलिस को लेकर एक डायलाग का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपलोड किया गया। वीडियो में मुख्यमंत्री व पुलिस के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा था। युवक ने कुर्ता-पजामा पहनकर कुछ साथियों के साथ चलते हुए वीडियो प्रचलित की थी। इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रही इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया। उपनिरीक्षक सतेंद्र शुक्ला ने वीडियो के संबंध मे शनिवार को एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया वीडियो में डायलाग के साथ की जा रही टिप्पणी आपत्तिजनक है प्रचलित वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान रंजीत यादव निवासी नगला जलाल के रूप में हुई। जिसके बाद शनिवार की देर रात रंजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिनजक टिप्पणी के साथ प्रचलित हो रहे वीडियो में दिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है। एसडीएम श्वेता मिश्रा के न्यायालय में भेजा गया जहां पर उसकी जमानत निरस्त कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
👉 मीडियाकर्मी द्वारा उठाया गया मामला, उसके बाद हुआ मुकदमा दर्ज
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार द्वारा उक्त वीडियो का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने उक्त वीडियो को एक्स पर अपलोड करके मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, एडीजी जोन कानपुर, डीआईजी कानपुर रेंज, एसएसपी इटावा को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। उसके बाद मामला पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद ऊसराहार थाने की पुलिस हरकत में आई और थाने के उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार शुक्ला ने आरोपी रंजीत यादव के मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी अवैध रायफल, व कार पर स्टंट करते हुए वीडियो हुए थे वायरल, पुलिस ने नहीं की थी कार्यवाही
गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत यादव के दो वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें एक में अवैध राइफल लिए हुए चलते हुए दिख रहा है और दूसरे वीडियो में कार के बोनट पर कई लोगों के साथ बैठकर स्टंट कर रहा है उक्त दोनों वीडियो पर पुलिस को शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने जांच ठंडे बस्ते में डाल दी थी। गाड़ी v रायफल किसकी थी आज तक पुलिस यह नहीं बता पाई है।




