Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपाइयों ने किया स्मरण

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपाइयों ने किया स्मरण
X

बिलारी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर शनिवार को नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने मुलायम सिंह यादव द्वारा कराए गए जनहित कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष, सादगी और समाजवादी मूल्यों का प्रतीक था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नेताजी की जीवनी से प्रेरणा लेने, एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग करने तथा पीडीए को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दिलाया।

सभा के उपरांत सपाइयों ने दो मिनट का मौन रखकर नेताजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव, शिक्षक सभा के जिला उपाध्यक्ष वाजिद खां, जिला सचिव कसीम आज़ाद, नगर उपाध्यक्ष इरफान कमानी, प्रेम यादव, जुबैर अंसारी, चंद्रभान यादव, आनंदपाल यादव, सगीर मलिक, हप्पू राजा सभासद, अकरम मालिक, अकरम सैफी, फारूख सैफी, गजराम वाल्मीकि, जितेंद्र यादव, अहसान सैफी, नफीस अहमद सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—वारिस पाशा, बिलारी

Next Story
Share it