Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दुबई एयर शो में भारतीय लड़ाकू विमान तेजस क्रैश—पायलट शहीद, जांच आदेश

दुबई एयर शो में भारतीय लड़ाकू विमान तेजस क्रैश—पायलट शहीद, जांच आदेश
X


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार दोपहर भारतीय वायुसेना का स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस प्रदर्शन उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया। भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना में विमान संचालित कर रहे पायलट की शहादत हो गई। हादसा स्थानीय समय के अनुसार करीब 2:10 बजे हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेजस उच्च-स्तरीय एरोबेटिक मनोव्वर दिखा रहा था। अचानक एक तीखी कलाबाजी के बाद विमान ने तेज़ गोता लगाया और सीधा जमीन से टकरा गया। टकराते ही आग और काले धुएँ का गुबार उठता दिखाई दिया, जिसके बाद पूरे एयर शो क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

भारतीय वायुसेना ने तत्काल बयान जारी कर कहा कि हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की जा रही है, ताकि दुर्घटना के कारणों का सटीक पता लगाया जा सके। यह हादसा उस समय हुआ जब भारत अपना अत्याधुनिक स्वदेशी लड़ाकू विमान दुनिया के सामने प्रदर्शित कर रहा था।

तेजस विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित हल्का, एक-इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता की बड़ी उपलब्धि माना जाता है। मार्च 2024 में राजस्थान के पोखरण में भी तेजस का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हुआ था। इस तरह यह मॉडल के साथ दर्ज दूसरी प्रमुख दुर्घटना है।

हादसे के ठीक एक दिन पहले सरकार ने एक वायरल दावे को खारिज किया था जिसमें तेजस में ऑइल लीक होने की बात कही गई थी। जांच के बाद उस दावे को भ्रामक बताया गया था।

तेजस की अनुमानित कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये मानी जाती है और यह 2200 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार तक उड़ान भरने में सक्षम है। ऐसे में यह दुर्घटना तकनीकी और संचालन—दोनों स्तरों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जांच रिपोर्ट ही यह स्पष्ट करेगी कि घटना तकनीकी खराबी, ऊँचे-स्तर की कलाबाजी के दौरान आई गड़बड़ी या किसी अन्य कारण से हुई।

दुबई एयर शो में भारत की मौजूदगी को बड़ा मंच माना जा रहा था, ऐसे में यह दुर्घटना भारतीय वायुसेना और स्वदेशी रक्षा एविएशन उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है। वायुसेना ने कहा है कि विस्तृत जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।

Next Story
Share it