Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कादीपुर में हत्या के विरोध में उबाल, डेवाढ़ बाजार में शव रखकर धरना शुरू

कादीपुर में हत्या के विरोध में उबाल, डेवाढ़ बाजार में शव रखकर धरना शुरू
X

सुलतानपुर |

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में किराना व्यवसायी राकेश कुमार की हत्या के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा शुक्रवार सुबह फूट पड़ा। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डेवाढ़ बाजार स्थित गोमती नदी के पास मृतक का शव रखकर धरना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक राकेश कुमार के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। लोगों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिससे नाराजगी और बढ़ गई।

उधर, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारी लगातार लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटे हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की, ताकि तनाव कम किया जा सके।

धरना स्थल पर अभी भी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

Next Story
Share it